शानदार शुरुआत बाहुबली-2 को पछाड़ा
SATYADEV ARYA
सलमान खान और कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्म टाइगर जिन्दा है 2017 की सबसे बड़ी फिल्म हो सकती है ट्रेलर को देख कर लोगों के मिले रिएक्शन को देख कर आप अंदाजा लगा सकते है, सोशल मिडिया पर ट्रेलर रिलीज होने पर लोगों ने इस बात को उजागर किया की उनको कितनी बेसब्री से इस फ़िल्म का इंतज़ार है।
![]() |
| TIGHER ZINDA HAI |
इन तीन दिनों में 26 मिलियन से अधिक लोग ये ट्रेलर को देख चुके है, लगभग 679k लोगों ने ट्रेलर को लाइक किया है, ट्रेलर बाहुबली-२ का रिकॉर्ड तोड़ चुका है, इस साल की सबसे बड़ी ओपनिग गोलमाल अगेन (31 करोड़) रही टाइगर जिन्दा है की ओपनिंग इससे ज्यादा रहेगी ।
कैटरीना कैफ इस फिल्म में जबरदस्त एक्सन करते हुए नजर आयेंगी, माना जा रहा है की कैटरीना कैफ की ये अब तक की सबसे बड़ी फिल्म होगी, इससे पहले धूम-3 कैटरीना की सबसे बड़ी फिल्म रही है ।
जबरदस्त एक्शन सीन पहले दिन ट्रेलर देखने पश्चात् लोगों के दिलों में जगह बनाये हुए है और उनको इस फिल्म का बेसबरी से इंतजार है, इससे पहली फिल्म टयूबलाइट सिनेमा होल में कुछ कमाल नही दिखा पाई।
बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म दंगल है, जाहिर है अगर टाइगर जिन्दा है ने बम्पर कमाई की तो अब तक की सबसे बड़ी फिल्म कहलाएगी ।




Comments
Post a Comment