"टाइगर जिन्दा है"को लगा झटका जनवरी में होगी फ़िल्म रिलीस

अपना सिनेमा
सलमान खान स्टारर फिल्म टाइगर जिन्दा है को पोस्टपोन कर दिया गया है
सेंसर बोर्ड शख्ती पर है अभी विवादों मै चल रही पद्मावती के कार्ड सेंसर बोर्ड नाराज



टाइगर जिन्दा है फिल्म दिसम्बर में रिलीस होने वाली थी परन्तु हुआ ये कि विवादों में घिरी पद्मावती के कारण फिल्म जनवरी में रिलीस होगी, पद्मावती की प्राइवेट स्क्रीनिंग से नाराज सेंसर बोर्ड ने एक्ट-61 लागू कर दिया है,
क्या है एक्ट-61
इस  एक्ट के तहत फिल्म रिलीस के 68 दिन पहले सेंसर  बोर्ड को अपनी फिल्म जमा करनी होती है तभी वह फिल्म रिलीस का सर्टिफिकट देता है 
टाइगर जिन्दा है का आखिरी सिड्यूल अभी कुछ दिन पहले बना है,बाकि पोस्ट प्रोडक्शन का काम अभी चल रहा है इसलिए "टाइगर जिन्दा है" की 68 दिन की अवधि ख़तम हो चुकी है,और अब कभी भी फिल्म सेंसर के पास जमा होई है तो 68 दिन जनवरी मै ही पुरे होंगे ,
 अगर सेंसर बोर्ड अपने नियमो को पूरी तरह लागु करे तो फिल्म जनवरी में ही रिलीस होगी 

Comments

Popular posts from this blog

जाने बागी-2 के लिए टाइगर श्रॉफ ने कितना बढाया वजन

"टोटल धमाल"में देखने को मिलेगी 17 साल पुरानी ये जोड़ी,अगली दिवाली होगी रिलीस

सलमान की रेस-3 और धूम-4 के विलेन को खा जायेगा कृष-4 का विलेन